Pattharchatta Ke Fayde : यदि आप आयुर्वेद कि मानें तो बहुत सी चीजें आपके आस-पास हैं जिनका उपयोग कर आप बहुत सारी बीमारियों से बच सकते है. यदि पेड़-पौधों की बात की जाए तो वो हमेशा से ही आयुर्वेद उपचार प्रक्रिया में दवाई के तौर पर हमारे काम आते रहे हैं.
यदि हम बात करें इलाज वाले पौधों कि तो पत्थरचट्टा भी एक ऐसा औषधीय पौधा है. यदि इसका उपयोग कैसे किया जाता है तो आप कई तरह की स्वास्थ्य समस्या के इलाज में इसको शामिल कर रहे सकते हैं.आइए जानते हैं कैसे.
किडनी के लिए बेहद फायदेमंद (Pattharchatta Ke Fayde)
यदि आप पत्थरचट्टा के पत्तों का सेवन करते हैं ये आपकी किडनी की पथरी को निकालकर शरीर से बाहर कर सकता है. आपको दवाईयों का भी सेवन नहीं करना पड़ेगा. साथ ही यदि आप पेशाब में जलन, दर्द या रूक रूक के यूरिन आता है तो ये समस्याएं भी पत्थरचट्टा से दूर हो जाएगी. इसका आप काढ़ा बनाकर भी पी सकते है. इसके सेवन से आपको किडनी से सम्बन्धित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा साथ ही कभी दिक्कत भी नहीं आएगी.
वेजाइनल इंफेक्शन को ठीक करने में सक्षम (Pattharchatta Ke Fayde)
कई महिलाओं को बार-बार वेजाइनल इंफेक्शन का सामना करना पड़ता है. ऐसे मे वे पत्थरचट्टा का सेवन करें. क्योंकि ये इन्फेक्शन को रोकता है जिससे आपको राहत मिलती है. यदि आपको बार-बार वेजाइना में खुजली, जलन या व्हाइट डिस्चार्ज होता है तो पत्थरचट्टा आपके लिए ये काफी फायदेमंद है. इसके लिए आप पत्थरचट्टा के पत्तों को उबाल लें और इनका काढ़ा बना लें फिर इसे रात में पी कर सो जाएं. आपको वेजाइना की समस्याओं से राहत मिलेगी.
खूनी दस्त होने से बचाएं
खूनी दस्त होने पर पत्थरचट्टा का सेवन करना लाभदायक है. इससे आपके दस्त रुक जाएंगे और खून आने की परेशानी भी खत्म हो जाएगी. खूनी दस्त न आए इसके लिए आप पत्थरचट्टा के पत्ते का रस निकालें उसमें चुटकी भर पीसा हुआ जीरा और चौथाई चम्मच देसी घी डाले और मिला लें फिर इस मिश्रण को दिन में से दो या तीन बार लें. आपके दस्त बंद हो जाएंगे.
पेट दर्द से राहत
पत्थरचट्टा पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है. जब आपको कभी पेट दर्द हो रहा हो तो आप पत्थरचट्टा के रस में सौंठ का चूर्ण मिला लें और इसका सेवन करें. इस नुस्खे से आपका पेट दर्द ठीक हो जाएगा साथ ही विषाक्त पदार्थ पेट से मूत्र की जरिए बाहर निकल जायेंगे.
ब्लड प्रेशर करे नियंत्रित
यदि आप उच्च रक्तचाप से परेशान रहते है तो जरूरी है कि आप पत्थरचट्टा का सेवन आज से आरम्भ कर दें. इसके लिए या तो आप पत्ते को ही खा सकते है. या फिर उसके पानी का सेवन का एक या दो बार करें.
फोड़े और गांठ के इलाज में सक्षम
यदि आपकी त्वचा पर फोड़े या गांठ बार बार हो जाते है तो ऐसे में आप पत्थरचट्टा से इसे सही कर सकते है. जहां भी आपके शरीर में इस तरह की समस्या हो रही है तो वहां पत्थरचट्टा का लेप को लगा लें आपकी समस्या खत्म हो जाएगी. इसके लिए आप तीन से चार पत्ते पत्थरचट्टा के लें और उसे पीस लें. और इस लेप को गांठ, सूजन या फोड़े वाली जगह पर लगा लें. इसकी जगह आप इसके पत्ते को गर्म करके भी लगा सकती है. पत्ते को गर्म करके लगाएं और उस पर कुछ बांध दें जिससे पत्ता वहीं पर चिपका रहें. आपको इसका लाभ का अंदाजा हो जाएगा.