ये बैंक दे रहे Fixed Deposit में सबसे ज्यादा ब्याज,निवेश से पहले पढ़ लीजिए ये खबर…

Bank FD Vs Post Office Deposit: बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई), आईडीबीआई और फेडरल बैंक समेत कई बड़े बैंकों ने हाल ही में फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है.  अगर आप इन दिनों इन बैंकों या किसी अन्य बैंक में एफडी करने की योजना बना रहे हैं तो आपको पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट अकाउंट के बारे में पता होना चाहिए.

यह स्कीम अधिकतम 7.5 फीसदी तक ब्याज दे रही है. जो देश के प्रमुख बैंकों में FD पर मिलने वाले ब्याज से भी ज्यादा है. हम आपको देश के प्रमुख बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) और टाइम डिपॉजिट खातों की ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं.  ताकि आप अपनी पसंद के अनुसार सही जगह निवेश करके अधिक मुनाफा कमा सकें.

राष्ट्रीय बचत समय जमा खाता 7.5% तक ब्याज प्रदान करता है

  • यह एक प्रकार की एफडी है. एक निश्चित अवधि के लिए इसमें निवेश करके आप निश्चित रिटर्न पा सकते हैं.
  • सावधि जमा खाते 1 से 5 वर्ष तक की अवधि के लिए 6.9% से 7.5% तक की ब्याज दरें प्रदान करते हैं.
  • इसमें न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश करना होता है. अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है.

नेशनल सेविंग टाइम डिपॉजिट अकाउंट

इसमें अधिकतम ब्याज 7.5% दिया जा रहा है, इसलिए नियम 72 के अनुसार, यदि आप इस योजना में पैसा निवेश करते हैं, तो पैसा दोगुना होने में 9 साल और 6 महीने लगेंगे. देश के प्रमुख बैंक एफडी पर अधिकतम 7% ब्याज दे रहे हैं.  ऐसे में नियम 72 के मुताबिक अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो पैसा दोगुना होने में 10 साल 3 महीने का समय लगेगा.

5 साल तक निवेश करने पर आपको टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

अगर आप 5 साल के लिए टाइम डिपॉजिट स्कीम और एफडी में निवेश करते हैं तो आप आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं.  इसके तहत आप 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर आयकर छूट का लाभ उठा सकते हैं.  आसान भाषा में समझें तो सेक्शन 80C के जरिए आप अपनी कुल टैक्सेबल इनकम को 1.5 लाख रुपये तक कम कर सकते हैं.

क्या है रूल ऑफ 72?

फाइनेंस का ये खास नियम है रूल ऑफ 72. एक्सपर्ट्स इसे सबसे सटीक नियम मानते हैं, जो तय करता है कि आपका निवेश कितने समय में दोगुना हो जाएगा. इसे आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे आपने बैंक की कोई खास स्कीम चुनी है, जहां आपको सालाना 8 फीसदी ब्याज मिलता है. ऐसे में आपको 72 के नियम के मुताबिक 72 को 8 से भाग देना होगा. 72/8 = 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपका पैसा 9 साल में दोगुना हो जाएगा.

error: Content is protected !!