वार्ड 37 में शौचालय जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण….

राजनांदगांव। वार्ड क्रमांक 37, महावीर वार्ड अंतर्गत ठाकुरदैय्या (डबरीपारा) क्षेत्र में स्थित 8 सीटर शौचालय का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया गया है। यह कार्य क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांगों में से एक था, जिसे प्राथमिकता देते हुए तय समय में पूर्ण किया गया।

इस अवसर पर वार्ड पार्षद जैनम बैद ने जानकारी देते हुए कहा कि –निकाय चुनाव के दौरान किए गए वादों को निभाना हमारी प्राथमिकता और जिम्मेदारी दोनों है। जनता से जो कहा, उसे पूरा करना ही जनप्रतिनिधि की सच्ची जवाबदेही है। यह कार्य विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह, सांसद संतोष पाण्डेय एवं महापौर मधुसूदन यादव के मार्गदर्शन व सहयोग से संभव हो सका है।

जैनम ने बताया कि, इसके साथ ही वार्ड के अन्‍य हिस्‍सों में भी विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसमें नाली निर्माण सहित अधोसरंचना के कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्‍त कुछ विकास कार्यों की स्‍वीकृति मिल चुकी है जल्‍द ही उनपर भी काम शुरु किया जाएगा।

शौचालय के जीर्णोद्धार से ठाकुरदैय्या क्षेत्र के नागरिकों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सुविधा मिलेगी। पार्षद बैद ने बताया कि आने वाले समय में महावीर वार्ड को नगर का एक आदर्श और उत्कृष्ट वार्ड बनाने के लिए वे लगातार कार्यरत रहेंगे। उन्होंने इस विकास कार्य को सफल बनाने में वार्डवासियों के सहयोग और समर्थन के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!