चार पहिया वाहन से शराब तस्करी कर रहे दो गिरफ्तार….

राजनांदगांव। जिले के अवैध शराब बिक्री एवं अवैध तस्करी के रोकथाम व अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु  पुलिस अधीक्षक  मोहित गर्ग के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एव परिवहन पर थाना घुमका के द्वारा आज यानि 23 अगस्त को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ठेलकाडीह की ओर से घुमका होते हुए एक सफेद रंग की चार पहिया बोलेरो वाहन में अवैध शराब परिवहन करने की सूचना मिला। सूचना पर तत्काल थाना घुमका पुलिस पटेवा रोड शमशान घाट घुमका के पास एक सफेद रंग की चार पहिया बोलेरो जो पुलिस को देखकर भाग रही थी जिसे घेराबंदी कर पकडा गया। पकडे गये व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना नाम 1- मनोज बघेल पिता स्व० खोरबाहरा बघेल निवसी घुमका 2- किशन लाल साहू पिता संतुराम साहू निवासी चारभांठा विचारपुर थाना ठेलकाडीह जिला KCG का बताया। किशन लाल साहू से पुछने पर अपना एक साथी जो पुलिस को आते देख फरार हो गया। आरोपीयों के कब्जे से 400 नग शोले देशी शराब कुल 72.00 बल्क लीटर कीमती 36000/’ रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो क्रमांक सीजी 07 एजेड-2700 कीमती 03 लाख रूपये कुल जुमला 336000/- को जब्त किया गया। आरोपियों के विरूद्ध थाना घुमका में 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध कायम कर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना घुमका से थाना प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार, ASI कोदूराम नागवंशी, प्र०आर० टीकाराम पटेल, आर० गौतम सिंह, हिरेन्द्र देशमुख, अशोक यादव, ताकेश्वर साय की भूमिका सराहनीय रही।

error: Content is protected !!