डोंगरगांव। पुलिस और जनता के बीच कैसा संबंध होना चाहिए इसको चरितार्थ करता कदम डोंगरगांव पुलिस का त्वरित सराहनीय कार्य को देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक महिला शांतिबाई राजनांदगांव से भारत ट्रैवल्स में सफर कर रही थी वह अपने साथ ₹13000 रुपए नगद और 2 लाख के सोने और चांदी के जेवर अपने साथ बैग में रखी थी वापसी में बस से उतरते समय हड़बड़ी और जल्दबाजी में अपने बैग को भूल कर वह उतर गई चुकी बस आगे बड़ चुकी थी थोड़ी देर आगे जाने के बाद अचानक अपने बैग और सामान को अपने साथ न पाकर घबरा कर तत्काल उसकी सूचना डोंगरगांव थाने में दी।
जिस पर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने तत्काल भारत ट्रेवल्स के ड्राइवर कंडेक्टर को फोन लगा कर सूचित करते हुए उक्त बैग के संबंध में जानकारी ली जिस पर भारत ट्रेवल्स के ड्राइवर द्वारा जानकारी दी गई की एक बैग यात्री सीट पर पड़ा हुआ है जिस पर भारत ट्रेवल्स द्वारा उक्त बैग को तत्काल लाकर थाने में जमा किया गया ।थाना प्रभारी ने शांति बाई को बुलाकर बैग को दिखाकर उसकी पहचान करवाई गई महिला के द्वारा बैग को अपना होने की बात तथा उसमे रखे 13000 नगदी और लगभग 2 लाख के जेवर के होने को बात कही गई।
बैग खोलने पर 13000 की रकम तथा 2 लाख के सोने चांदी के जेवरात के होने की पुष्टि होने पर डोंगरगांव पुलिस एवम थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह ने उस महिला को तत्काल उसका बैग उसके सुपुर्द किया।थाना डोंगरगांव के इस त्वरित कार्य शैली की चर्चा दिनभर लोगो में होती रही तथा महिला शांतिबाई सहित अंचल के लोगो ने थाना डोंगरगांव की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए अपना आभार व्यक्त किया है।