न्यूयॉर्क। न्यूयॉर्क में सोमवार (20 नवंबर) को ’51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2023′ का आयोजन किया गया। भारत के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन वीर दास और टीवी क्वीन व फिल्ममेकर एकता कपूर अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड जीतने में सफल रहे। वीर ने बेस्ट यूनिक कॉमेडी की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया है। वीर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किए गए शो ‘वीर दास लैंडिंग’ के लिए पुरस्कार मिला है।
‘डेरी गर्ल्स सीजन 3’ को भी कॉमेडी कैटेगरी में अवार्ड से नवाजा गया। वीर ने ट्रॉफी के साथ कई तस्वीरें शेयर की। उन्होंने लिखा, “भारतीय कॉमेडी के लिए। हर एक सांस, हर एक शब्द। इस सम्मान के लिए एमी अवॉर्ड्स आपका शुक्रिया।” इससे पहले साल 2021 में भी वीर को उनके कॉमेडी शो ‘टू इंडिया’ के लिए नॉमिनेट किया गया था लेकिन तब वे अवार्ड जीत नहीं पाए थे। दूसरी ओर, एकता को इंटरनेशनल एमी डायरेक्टरेट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
खास बात ये है कि एकता प्रेस्टीजियस एमी डायरेक्टरेट पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय हैं। दीपक चोपड़ा ने एकता को इस सम्मान से नवाजा। एकता को ये सम्मान कला और मनोरंजन जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है। एकता को उनके ‘लीडिंग करिअर और भारतीय टेलीविजन लैंडस्केप पर प्रभाव’ के लिए सम्मानित किया गया।
एकता ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किए हैं। कार्ला सूजा ने मैक्सिकन सीरीज ‘ला कैडा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता। इस कैटेगरी में शेफाली शाह को भी ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2′ वेब सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था। एक दूसरी कैटेगरी में ‘रॉकेट बॉयज 2’ के लिए एक्टर जिम सरब को भी नॉमिनेट किया गया था लेकिन वह भी नहीं जीत पाए।