आज यानी 4 जुलाई 2024 से वोडाफोन-आइडिया (VI) का रिचार्ज 20% से ज्यादा महंगा हो गया है. कंपनी ने 28 जून को टैरिफ दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी, जो आज से प्रभावी हो रहा है.
आज से कंपनी का 179 रुपए वाला सबसे किफायती प्लान 199 रुपए का हो गया है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 1GB डेली डेटा और 100SMS रोजाना का प्लान बेनिफिट मिल रहा था.
यो और एयरटेल का रिचार्ज भी 25% तक महंगा
देश की अन्य दो टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर एयरटेल और जियो ने भी टैरिफ की दरों में 25% तक बढ़ोतरी कर दी है. दोनों के रिचार्ज कल यानी 3 जून से महंगे हो गए हैं. दोनों कंपनियों ने 27 और 28 जून को इसमें बढ़ोतरी की घोषणा की थी. अब जियो का 239 रुपए वाला प्लान 299 रुपए का हो गया है.
इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1.5GB डेटा और 300 SMS मिलते हैं. वहीं, एयरटेल का 179 रुपए वाला सबसे किफायती रिचार्ज प्लान अब 199 रुपए का हो गया है. इसमें 28 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और रोजाना 100 SMS मिलता है.
दिसंबर 2021 में 20% तक किया था इजाफा
इससे पहले देश की सभी टेलिकॉम कंपनियों ने दिसंबर 2021 में अपने टैरिफ में 20% से ज्यादा का इजाफा किया था. वहीं, जियो ने 2016 में लॉन्च के बाद पहली बार 2019 में टैरिफ में बढ़ोतरी की थी. जियो ने 2019 में 20-40% तक दाम बढ़ाए थे.