हर वार्ड में क्लिनिक ,हर घर में गैस पाइप लाइन सहित राजस्व बढ़ाने के क्षेत्र में होगा काम – निखिल

वार्डवासियों ने कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत कर दिया आशीर्वाद

राजनांदगांव। नगरीय निकाय चुनाव के लोएकर कांग्रेस के युवा व्आ संघर्षशील प्रत्याशी निखिल द्विवेदी का पूरे शहर में सघन जनसम्पर्क निरंतर जारी है इसी तारतम्य में मंगलवाल को निखिल ने कई वार्डों में जा कर कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में जनता का आशीर्वाद माँगा व् महापौर पद के लिए जनता जनार्दन से शुभाशीष की कामना की । जनसम्पर्क के तहत बसंतपुर राजीव नगर वार्ड क्रमांक 42 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती कीर्ति साहू जी के पक्ष में , वार्ड 43 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती ममता जयसवाल जी के पक्ष में , वार्ड कमांक 46 में हरिनारायण धकेता के पक्ष में एवं वार्ड नंबर 44 में कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर नेताम के पक्ष में निखिल ने जनसम्पर्क किया वहीँ वार्ड नंबर 45  में कांग्रेस प्रत्याशी लेनिन कसार के पक्ष में निखिल ने आम जनता का समर्थन माँगा। महापौर पद हेतु स्वयं के लिए जनता का आशीर्वाद मांगते हुए निखिल ने कहा की नगर निगम में महापौर के अलावा आप सभी को हर वार्ड में कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी को भी अपना आशीर्वाद देना है ताकि शहर के विकास में कहीं भी किसी प्रकार की कमी ना रह जाए ।
निखिल ने कहा कि शहर के विकास को लेकर आम जनता की राय से हर तरह के काम किये जाएंगे जिसमे हर वार्ड में क्लिनिक खुलवाने की व्यवस्था की जायेगी ताकि छोटी छोटी बीमारियों के लिए कहीं दूर लोगों को ना दौड़ना पड़े। निखिल ने कहा कि हर घर में गैस पाइप लाइन बिछाने की दिशा में भी काम किया जाएगा । निखिल ने कहा कि शहर के विकास को बढ़ाने के लिए राजस्व में बढ़ोत्तरी के लिए काम किया जाएगा वहीँ हर वार्ड में पढ़ाई में तेज छात्र क्ष्हात्राओं के लिए अलग से छात्रवृत्ति योजना बनाई जायेगी । जनता जनार्दन से अपनी बात रखते हुए निखिल ने कहा कि शहर के सौदर्यीकरण व् विकास को लेकर बहुत सी योजनाएं हैं लेकिन यह सब तभी संभव हो पायेगा जब आप सब अपने बेटे अपने छोटे भाई को जीता कर महापौर बनाएंगे । इस दौरान बड़ी संख्या में जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से महापौर प्रत्याशी निखिल द्विवेदी,पूर्व महापौर हेमा देशमुख , जितेंद्र मुदलियार,मेहुल मारू, सूर्यकांत जैन, दौलत चंदेल,माया शर्मा ,राकेश जोशी,प्रबीण मेश्राम,पार्षद प्रत्याशी कीर्ति साहू,ममता जयसवाल ,हरिनारायण  धकेता , लेनिन कसार, हरिशंकर नेताम ,मामराज अग्रवाल,दीपक यादव,रूबी गरचा ,ऋषि शास्त्री,चेतन भानुशाली,विवेक बहादुर, गणेश पावर,रजत तिवारी, राजा यादव,ऋषभ निर्मलकर,राम शास्त्री,अभिमन्यु मिश्रा,अफताब अहमद , विलयम बंसोड़ हर्ष खोबरगाड़े,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!