GDP: लंबे समय बाद भारत के लिए आर्थिक मोर्चे पर राहत देने वाली खबर आई है. वर्ल्ड बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की वृद्धि दर के अनुमान बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है. पहले यह अनुमान 6.5 प्रतिशत था. वर्ल्ड बैंक की तरफ से मंगलवार को जारी भारत से संबंधित ताजा रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका, यूरो क्षेत्र और चीन के घटनाक्रमों का असर भारत पर भी देखने को मिल रहा है.
रिटेल इंफलेशन पर राहत नहीं
हालांकि, वैश्विक हालात के बीच वर्ल्ड बैंक ने भरोसा जताया है कि सरकार मौजूदा फाइनेंशियल ईयर 6.4 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को हासिल कर लेगी. दूसरी तरफ रिटेल इंफलेशन (खुदरा महंगाई) को लेकर वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट में किसी तरह की राहत नहीं दी गई है. वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022-23 में खुदरा महंगाई 7.1 प्रतिशत पर रहेगी. आपको बता दें जनवरी 2022 से महंगाई सरकार के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है.
महंगाई का काबू में करने के लिए आरबीआई की तरफ से मई से लेकर अब तक ब्याज दर में 190 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की जा चुकी है. इसके बावजूद महंगाई दर में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.