WPL 2025: इस टीम को बड़ा झटका, कप्तान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर…

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग 2025 से पहले एक टीम को बड़ा झटका लगा है. इस टीम की कप्तान चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. जानिए पूरी डिटेल…

WPL 2025: विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के तीसरे सीजन का मंच तैयार है. इस सीजन का आगाज 14 फरवरी 2025 से होगा. बीसीसीआई ने जनवरी में शेड्यूल जारी किया था. टूर्नामेंट में शामिल सभी 5 टीमों के पास अब तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं बचा है. इस बीच यूपी वॉरियर्स को बड़ा झटका लगा है. उनकी कप्तान एलिसा हीली पूरे सीजन से बाहर हो गई हैं. विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में यूपी वॉरियर्स ने उनकी कप्तानी में क्वालिफायर तक का सफर तय किया था. दूसरे सीजन में टीम चौथे स्थान पर रही थी.

ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली ने हाल ही में खुलासा किया कि वह दाएं पैर की स्ट्रेस इंजरी से जूझ रही हैं. इस चोट के कारण वह डब्ल्यूपीएल 2025 में नहीं खेल पाएंगी. हीली ने यह बयान इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट जीतने के बाद दिया.

ये खिलाड़ी बन सकती है कप्तान

एलिसा हीली की गैरमौजूदगी में दीप्ति शर्मा को यूपी वॉरियर्स की कप्तानी सौंपी जा सकती है. दीप्ति शर्मा टीम की स्पिन ऑलराउंडर हैं और पिछले सीजन में भी उन्होंने कुछ मैचों में कप्तानी की थी. दीप्ति का घरेलू मैदान लखनऊ होने के कारण यह फैसला टीम के लिए फायदेमंद हो सकता है.

कहां-कहां होंगे मैच?

डब्ल्यूपीएल 2025 के सभी मैच वडोदरा, बेंगलुरु, लखनऊ, और मुंबई में खेले जाएंगे.
यूपी वॉरियर्स इस बार घरेलू मैदान लखनऊ पर भी मुकाबले खेलेगी. हीली के बाहर होने से यूपी वॉरियर्स की रणनीतियों पर असर पड़ सकता है, लेकिन दीप्ति शर्मा के अनुभव से टीम मजबूती के साथ आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी.

WPL 2025 के लिए यूपी वॉरियर्स का स्क्वाड (UP Warriorz Squad For WPL 2025)

एलिसा हीली (कप्तान), किरण नवगिरे, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी, उमा छेत्री, पूनम खेमनार, साइमा ठाकोर, गौहर सुल्ताना, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, सोफी एक्लेस्टोन, चमारी अट्टापट्टू, श्वेता सेहरावत, दीप्ति शर्मा, वृंदा दिनेश, आरुषि गोयल, क्रांति गौड़ और अलाना किंग.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!