Ram Mandir News. राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अब भक्तों की भीड़ अयोध्या में उमड़ पड़ी है. 22 जनवरी के बाद पहले दिन 5 लाख लोग अयोध्या पहुंचे थे और तादाद लगातार बढ़ती जा रही है. साथ ही मंदिर में दान का सिलसिला भी जारी है. गुजरात के एक व्यापारी ने 11 करोड़ का मुकुट दान किया है. वहीं महाराष्ट्र के भक्तों ने 80 किलो की तलवार अर्पित की है. बता दें कि अयोध्या में पहले दिन 3.17 करोड़ का चढ़ावा चढ़ा है.
महाराष्ट्र के भक्तों ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला को एक विशाल तलवार अर्पित की है. इसकी लंबाई 7 फीट 3 इंच है और इसका वजन 80 किलो है. तलवार लेकर आए भक्तों में से एक नीलेश अरुण साकार ने बताया कि अगल तलवार को बारीकी से देखा जाए तो आपको मालूम पड़ेगा कि इसे खड़क भगवान विष्णु नारायण को समर्पण के साथ बनाया गया है. उनके सभी ‘दशावतार’ को इसमें शामिल किया गया है. तलवार स्टील से बनी है और हैंडल पीतल से बना है. साथ ही इसमें सोने का आवरण चढ़ा हुआ है.
अयोध्या में पौष पूर्णिमा पर गुरुवार को श्रुद्धालुओं की आस्था का सैलाब देखने को मिला. भगवान राम की नगरी में राम मंदिर के दर्शन के लिए भारी भीड़ के मद्देनजर भव्य मंदिर में दर्शन की टाइमिंग को बढ़ा दिया गया है, अब श्रद्धालु सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भगवान राम के दर्शन कर सकेंगे.
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: A 7 feet 3 inches long sword weighing 80 kg has been delivered to Lord Ram Lalla by devotees from Maharashtra. (24.01) pic.twitter.com/GfCkdRKPsg
— ANI (@ANI) January 25, 2024