रायपुर। छत्तीसगढ़ डायसिस सीएनआई के आव्हान पर राजधानी के मसीहीजन एक मंच पर आए। सालेम इंग्लिस स्कूल में कैपिटल पास्टर्स फैलोशिप, सीजी सिनड वेलफेयर सोसायटी, छत्तीसगढ़ पास्टर्स एंड लीडर एसोसिएशन तथा उत्कल इंवेंजलिकल फैलोशिप ने डायसिस के साथ मिलकर समाज की आत्मिक, आध्यात्मिक और भौतिक उन्नति के साथ सेवा करने का संकल्प लिया। साथ ही प्रदेश के विकास में भी योगदान देने पर विचार विमर्श किया गया।
छत्तीसगढ़ डायसिस की बिशप द राइट रेवरेंड सुषमा कुमार के नेतृत्व व सचिव नितिन लॉरेंस की प्रेरणा से रायपुर पास्टर्स मीट हुई। इस मौके पर सभी पादरियों और अगुवों को डायसिस की ओर से विशेष बाइबिल उपहार स्वरूप दी गई, जो उनकी सेवकाई में मददगार होगी। इस मौके पर सुझाव व परिचर्चा में सीपीएल के अध्यक्ष मार्क रॉड्रिक्स के प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष पास्टर पी. अनिल कुमार, सीजीएसडब्लूसी के अध्यक्ष पास्टर डी. जेबास्टिन, सीजीपीएलए के अध्यक्ष हरिश साहू के प्रतिनिधि उपाध्यक्ष पास्टर कमलेश समीह, यूईएफ के अध्यक्ष पास्टर किशोर सेनापति, ग्रेस चर्च के पादरी हेमंत तिमोथी, सेंट पॉल्स कैथेड्रल के पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष तथा डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल, सालेम स्कूल की प्रिंसिपल रूपिका लारेंस ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।
सालेम स्कूल की शिक्षिकाओं ने प्रेज एंड वर्शिप में अगुवाई की। पास्टर राजेश गार्डिया और पास्टर अब्राहम दास ने संचालन किया। पादरी सुबोध कुमार ने कविता पाठ किया। प्रारंभिक प्रार्थना पादरी सुनील कुमार ने की। पास्टर आशीष गार्डिया की प्रार्थना के बाद बिशप कुमार ने एकता, गवाही और सेवा पर प्रवचन दिया। उन्होंने डायसिस के सचिव ल़ॉरेंस का शुभकामना संदेश दिया। पादरी असीम प्रकाश विक्रम ने सम्मेलन की भूमिका पर प्रकाश डाला। पास्टर जेडब्लू दास, पास्टर विकास जॉन, पास्टर डी धर्मू, पास्टर अार धीवर ने विभिन्न विषयों पर प्रार्थनाएं कीं। इस मौके पर बिशप को स्मृतिचिन्ह प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से रेवरेंड सुशील मसीह, पास्टर शिमोन पतरस, डीकन मनशीश केजू, डीकन जीवन मसीह दास, सेवक एश्वर्य लिविंग्सटन, पास्टर केदार मित्तल, पास्टर विनित लाल, पास्टर मनोज बोरकर, डीकन राहुल समीर ऱबिंसन, पास्टर केआई बाबा, रेवरेंड फादर संदीप लाल, पास्टर सुरेशचंद्र पाइक, रेवरेंड के.के. केशरवानी, रेवरेंड राजेश राय, रेवरेंड राजेश हेंड्रिक, डीकन जे. गायकवाड, पास्टर चंद्राकांत साहू, पास्टर दिनेश कुमार, पास्टर एमएल दीप, पास्टर संजय नंदा, पास्टर एसजे कुमार, पास्टर फिरोज बाघ, पास्टर एस सिंह, पास्टर सोनू बिहारी, पास्टर समीर तांडी, पास्टर नबीन, पास्टर पी अविनाश राव, पास्टर अनिल कुमार दास, पास्टर हितेष साहू, पास्टर ख्रीष्टो कुमार, पास्टर एलियास नंद, पास्टर अतुल पीटर, पास्टर राहुल तांडी, पास्टर महेश कोशिक, पास्टर एन नंद, पास्टर डेविड कुमार, पास्टर बेलार सोनी, पास्टर शिमोन तांडी, पास्टर पद्म किशोर, पास्टर रघुराज खरे, पास्टर डी. किंग्सले, पास्टर मनोज नायक, पास्टर रिचर्ड साजी, पास्टर रुबिन तांडी, एस. सेन, पास्टर रंजीत कुमार, मेरी वसंथ, सुधीर डीबीआई, पास्टर दयानंद साहू, पास्टर धीरज गार्डिया, पास्टर बी. उके, पास्टर भजनदास निराला, पास्टर यशमेंद्र कुमार, पास्टर एस. लाल, पास्टर जगदीश जगत, पास्टर मुकेश कोसरिया, पास्टर राजेंद्र कुमार, कीर्ति राजेंद्र, उपासना, पास्टर नीलकंठ तांडी, पास्टर जॉययन दास, पास्टर धनेसर तुरकाने, पास्टर लेवी तांडी, पास्टर जयदान महानंदिया, पास्टर त्रिलोचन बाघ, पास्टर सी बेरारा, पास्टर आर.एम मैथ्यू, पास्टर बॉबन योहना, पास्टर एनोस दास, पास्टर अपर्ण मेश्राम, पास्टर हरीशचंद तांडी, रॉबिन सागर, मिली साहू, बीना साहू, पास्टर रश्मि लाजरस, अनीता लाल, कंदेश्वर साहू, पास्टर हर्षित डेविड, गोमती साहू, शारोन टिर्की, प्रवीण जेम्स, नीरज दास, पास्टर रामनाथ सागरिया, पास्टर भरत बघेल, जोएल कुमार, एंजॉय मसीह, पास्टर अग्रसेन नायक, पास्टर राज तांडी, पास्टर सतीश सूर्यवंशी, एम. मेरी, पास्टर अर्जुन सिंह, पास्टर सुजीत कुमार, पास्टर रमेश नाग, पास्टर भरतलाल टंडन, पास्टर मंशाराम ध्रुव, पास्टर मोजेस टंडन, सिस्टर ज्योति कुमार, पास्टर अशोक कुमार अादि भी शामिल हुए।