फूड प्लांट से 60 लाख के चने की हेराफेरी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार….

अंबिकापुर। बीएम फूड प्लांट भिट्टीकला से लाखों रुपये मूल्य के चने की हेराफेरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मणिपुर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

कंपनी डायरेक्टर ने दर्ज कराई थी FIR

रायपुर स्थित अंबिकाह परबोइल्ड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक राहुल रंजन ने 14 मई को मणिपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी इन्तिजार अली और उसके साथियों ने मिलकर कंपनी के प्लांट से 1 सितंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच लगभग 90 से 100 टन चना, जिसकी कीमत 55 से 60 लाख रुपये आंकी गई है, गबन कर लिया है.

मुख्य आरोपी इन्तिजार अली गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए मणिपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इन्तिजार अली शेर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश का निवासी है और वर्तमान में अंबिकापुर के रसूलपुर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहा था.

लोकल बाजार में बेचा गया चना

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि गबन किए गए चने में से लगभग 20 टन माल को उसने स्थानीय थोक और फुटकर बाजार में बेच दिया था. इससे मिले पैसे का एक हिस्सा खर्च कर दिया गया, जबकि कुछ रकम पंजाब नेशनल बैंक, रमाला शाखा के खाते में जमा की गई.

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही शेष आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया जाएगा.

फिलहाल, पुलिस द्वारा गबन की गई सम्पत्ति और लेन-देन से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!