राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में नगर की यातायात व्यवस्था में सुधार की दिशा में प्रयासरत् यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन जैसे- सिग्नल जम्प, तेजगति से वाहन चालन, माल वाहन में यात्री बैठाना, शराब सेवन कर वाहन चालन, वाहन चालन के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग, करने वाले वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही करते हुए लायसेंस निलंबन की कार्यवाही में तेजी आई है। विगत 2 माह में 281 वाहन चालको के लायसेंस, निलबंन हेतु क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी राजनांदगांव को भेजा गया है। जिसमें तीन माह के लिए ड्रायविंग लायसेंस निलंबित किया गया है, और दोबारा गलती करने पर लायसेंस परमानेन्ट कैंसल किया जावेगा।
इसी क्रम में तेज आवाज व फटाखों जैसे आवाज वाले बुलेट पर कार्यवाही की जा रही है, इस दौरान 16 बुलेट को रोक कर साउण्ड लेवल मशीन से उनका आवाज चेक किया गया जो सभी 80 डेसीबल के मानक स्तर से अधिक पाये गए, उन सभी के सायलेंसर चेंज कराए जा रहे है व ध्वनी प्रदूषण की धारा में कोर्ट में निराकरण हेतु भेजा जा रहा है।
विगत 2 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर 3222 प्रकरण में 8,44,700.00 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। शराब पीकर वाहन चालन के 20 प्रकरण में प्रति प्रकरण 10000 रूपये के मान से 200000 रूपये के अर्थदण्ड से न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
इसी क्रम में तेज आवाज व फटाखों जैसे आवाज वाले बुलेट पर कार्यवाही की जा रही है, इस दौरान 16 बुलेट को रोक कर साउण्ड लेवल मशीन से उनका आवाज चेक किया गया जो सभी 80 डेसीबल के मानक स्तर से अधिक पाये गए, उन सभी के सायलेंसर चेंज कराए जा रहे है व ध्वनी प्रदूषण की धारा में कोर्ट में निराकरण हेतु भेजा जा रहा है।
विगत 2 माह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो पर 3222 प्रकरण में 8,44,700.00 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है। शराब पीकर वाहन चालन के 20 प्रकरण में प्रति प्रकरण 10000 रूपये के मान से 200000 रूपये के अर्थदण्ड से न्यायालय द्वारा दण्डित किया गया है। कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।