राजनांदगांव (दैकिन पहुना)।खंडेलवाल महिला मंडल ने भगवती मेडिकल निवास बसंतपुर रोड में दिनांक 25 अगस्त 2022 को नंदोत्सव का आयोजन किया महिला मंडल सचिव अनीता खंडेलवाल ने बताया कि जिसमें मुख्य रूप से हमारे आशीर्वादक श्रीमती राजकुमारी देवी खंडेलवाल एवं श्रीमती छांया खंडेलवाल महिला मंडल संरक्षक श्रीमती शारदा खंडेलवाल एवं उषा खंडेलवाल कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना श्री बाल गोपाल पूजन प्रभु को छप्पन भोग लगाकर आरती पश्चात समाज कि महिला मंडल द्वारा नंदोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज कि सभी महिलाओं एवं बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया बड़ी संख्या में समाज जनों कि उपस्थित में खंडेलवाल समाज की महिला मंडल के प्रतिभागियों ने कृष्ण राधा के स्वरूप में व बच्चो के लिए मटकी फोड़ नृत्य नाटिका दही लूट इत्यादि अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन में नन्हे बच्चों ने कृष्ण राधा ग्वाल बाल बनकर हिस्सा लिया वहीं महिलाओं ने राधा कृष्ण कि जोड़ी में नयनाभिराम आकर्षक प्रस्तुति दी प्रतिभागियो के विजेताओं कि घोषणा श्रीमती पिंकी माहेश्वरी ने कि नृत्य नाटिका युगल जोड़ी प्रतियोगिता में प्रथम.नेहा व साक्षी खंडेलवाल द्वितीय.प्रिया व नम्रता खंडेलवाल विजेता रही खंडेलवाल महिला मंडल द्वारा ग्रुप नृत्य बृज गोपिका बनकर महारास नित्य की प्रस्तुती दी गयी। नंदोत्सव के आयोजन में मुख्य प्रायोजक के रूप में स्थानीय भगवती मेडिकल परिवार का इस कार्यक्रम में पूर्ण श्रद्धा भक्ति भावना से सहयोग रहा एवं प्रसादी कि व्यवस्था कि गयी थी छोटे छोटे बाल गोपाल राधा स्वरूप बनकर आए हुए सभी प्रतिभागि बच्चों को श्रीमती साधना खंडेलवाल द्वारा उपहार भेंट किया खंडेलवाल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीना खंडेलवाल सहित टीम ने भगवति मेडिकल परिवार सहित उपस्थित समस्त समाज जनों का हृदय से धन्यवाद व आभार किया कार्यक्रम को सफल बनाने में ऊर्जावान धर्म कर्म शील अध्यक्ष श्रीमती नीना खंडेलवाल सचिव श्रीमती अनीता खंडेलवाल कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपा खंडेलवाल उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा खंडेलवाल सहसचिव श्रीमती सुनीता खंडेलवाल एवं श्रीमती नेहा खंडेलवाल श्रीमती जया खंडेलवाल,श्रीमती रुचि खंडेलवाल श्रीमती माधुरीखंडेलवाल,श्रीमती शीतल खंडेलवाल श्रीमती प्राची खंडेलवाल श्रीमती उमा खंडेलवाल,श्रीमती राखी खंडेलवाल श्रीमती शिल्पा खंडेलवाल श्रीमती किरण खंडेलवाल का विशेष सहयोग रहा । यह जानकारी खंडेलवाल महिला मंडल सचिव अनीता खंडेलवाल ने दी।