बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सत्येंद्र कुँवर मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेष सिंह मय पुलिस टीम, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी मय टीम, प्रभारी सोशल मीडिया सेल उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकांत मय टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक-10/01/2023 को थाना कप्तानगंज क्षेत्रांतर्गत नकटीदेई बुजुर्ग में SBI ATM को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपए करीब 20,37,000/- (बीस लाख सैंतीस हजार) की चोरी करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 11/2023 धारा 457, 380, 427 IPC से सम्बंधित रुपये 25,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त खालिद पुत्र फजरू उर्फ फजरूद्दीन निवासी ग्राम उटावड थाना उटावड जनपद पलवल (हरियाणा) को दिनांक-30/01/2023 को समय करीब 21:20 बजे थाना हरैया क्षेत्रान्तर्गत Indian Oil पेट्रोल पम्प के पास संसारीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर नगद रुपये 2,00,000/- (दो लाख नगद) ,एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई (चोरी में प्रयुक्त) बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 11/2023 में धारा 411, 120B, 419, 467, 468, 471 IPC की बढ़ोत्तरी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
प्रौद्योगिकीलाइफ स्टाइलसम्पादकीयलेख BREAKING एसीबी के जाल में जिला रोजगार अधिकारी व दो अन्यतीन साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में कर्नाटक में आदमी गिरफ्तार10 लाख का गांजा रायपुर रेलवे स्टेशन में पकड़ाया, 6 सप्लायर गिरफ्तारनिस्तारण हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन– डीएमलूला के चुनाव को लेकर ब्राजील का वॉलीबॉल खिलाड़ी निलंबितब्रहाम्सत्र को पछाड़ आगे निकली पठान, आलिया भट्ट ने किया रिएक्टटक्कर मारी थार ने, मुकदमा हुआ फार्च्यूनर मालिक परएमएसएमई को प्रोत्साहन: संशोधित क्रेडिट गारंटी योजना के लिए 9,000 करोड़ रुपयेईटानगर जिला प्रशासन ने अनधिकृत सड़क किनारे विक्रेताओं को बेदखल कियामेघालय, नागालैंड चुनावों के लिए आज उम्मीदवारों को अंतिम रूप देगी भाजपा की चुनाव समिति Home/राज्य/उत्तर प्रदेश/ATM काटकर लाखो रूपये… उत्तर प्रदेश ATM काटकर लाखो रूपये उड़ाने वाला इनामिया गैंग का सरगना गिरफ्तार ₹233.66 Shantanu Roy1 Feb 2023 4:20 PM x बड़ी खबर बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज सत्येंद्र कुँवर मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक हरैया शैलेष सिंह मय पुलिस टीम, प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी मय टीम, प्रभारी सोशल मीडिया सेल उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह मय टीम, प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 शशिकांत मय टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक-10/01/2023 को थाना कप्तानगंज क्षेत्रांतर्गत नकटीदेई बुजुर्ग में SBI ATM को गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपए करीब 20,37,000/- (बीस लाख सैंतीस हजार) की चोरी करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 11/2023 धारा 457, 380, 427 IPC से सम्बंधित रुपये 25,000/- के इनामिया वांछित अभियुक्त खालिद पुत्र फजरू उर्फ फजरूद्दीन निवासी ग्राम उटावड थाना उटावड जनपद पलवल (हरियाणा) को दिनांक-30/01/2023 को समय करीब 21:20 बजे थाना हरैया क्षेत्रान्तर्गत Indian Oil पेट्रोल पम्प के पास संसारीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर नगद रुपये 2,00,000/- (दो लाख नगद) ,एक अदद स्विफ्ट डिजायर कार फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई (चोरी में प्रयुक्त) बरामद किया गया। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 11/2023 में धारा 411, 120B, 419, 467, 468, 471 IPC की बढ़ोत्तरी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। Also Read – निस्तारण हेतु किया गया टास्क फोर्स का गठन– डीएम घटना दिनांक-10/01/2023 को संदीप मिश्रा पुत्र राम धीरज मिश्रा निवासी ग्राम जयचंदपुर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी (उत्तर प्रदेश) द्वारा थाना कप्तानगंज पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि वह जनपद बस्ती में SBI ATM CMS के लोकल एलआर के पद पर कार्यरत है जिनके थाना कप्तानगंज क्षेत्रांतर्गत नकटीदेई बुजुर्ग में लगे SBI ATM को अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर उसमें रखे रुपए करीब 20,37,000/- (बीस लाख सैंतीस हजार) चोरी कर लिए जिसके संबंध में थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 11/2023 धारा 457, 380, 427 IPC पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही व CCTV फूटेज व सर्विलांस सेल टीम बस्ती के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रायस किया जा रहा था जिसके क्रम में दिनांक- 26/01/2023 को समय करीब 04:05 बजे थानाध्यक्ष छावनी मय पुलिस टीम व प्रभारी SOG टीम बस्ती मय टीम की संयुक्त कार्यवाही में अमौली मार्ग पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान 03 अभियुक्तों क्रमशः 01- मुनफैद खां पुत्र अब्दुल गफ्फूर खां 02- मुकीम पुत्र अब्दुल गफ्फूर खां 03- रुस्तम पुत्र इब्राहिम को गिरफ्तार कर न्यायालय बस्ती रवाना किया गया था। दिनांक-30/01/2023 को अभियुक्त खालिद जो कि घटना में प्रयुक्त कार के साथ अपने साथी मुनफैद खाँ की तलाश में बस्ती आया था कि उसे ज्ञात हुआ कि उसका साथी मुनफैद खां पुत्र अब्दुल गफ्फूर खां गिरफ्तार हो चुका है, तब बचकर वापस भागने के फिराक में था कि प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक हरैया मय पुलिस टीम, प्रभारी स्वाट टीम मय टीम, प्रभारी सोशल मीडिया सेल मय टीम की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक-30/01/2023 को समय करीब 21:20 बजे थाना हरैया क्षेत्रान्तर्गत Indian Oil पेट्रोल पम्प के पास संसारीपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया।