राजनाांदगांव। राष्ट्रहित फाउंडेशन व परहित सेवा समिति एवं कम्युनिटी वेलफेयर ट्रस्ट बीकानेर (राजस्थान) द्वारा मानव क्रांति पर प्रथम राष्ट्रीय अधिवेशन और कार्यशाला ग्लोबल हुमैनिटी चेंज मेकर अवॉर्ड 11-12 मार्च कों बीकानेर राजस्थान में रखा गया था जिसमें हिंदुस्तान के अलावा विदेशो से बीकानेर राजस्थान मे आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन मे भारत के सभी राज्य एवं 780 जिले से एवं विश्व के विभिन्न देशों से प्रतिनिधि आए नेपाल,भुटान,दुबई,साऊदी अरब,कुवेत,यूएई,आदि देशो से भी सामाजिक कार्यकर्ता कार्यक्रम में सम्मिलित एवं सम्मानित हुए जो रक्तदान सेवा ,समाज सेवा मानव सेवा गौसेवा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वालो कों बीकानेर राजिस्थान मे अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। छत्तीसगढ़ के जनसेवकों का भी इसमें आमंत्रित थे और इनका भी मानवता रक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के शतकवीर राजनांदगांव से रक्तमित्र फनेन्द्र जैन दंतेवाड़ा जिले से जनसेवक फिरोज नवाब कवर्धा से हरीश साहू अंबिकापुर सूरजपुर से खेमसागर ,रायपुर से विकास सिंह ,सूरजपुर से रवि कुमार महंत अशोक भास्कर , सुकमा से जसराज जैन को सम्मानित किया गया।
मानवता सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कारगिल युद्ध मे टाइगर हिल विजेता व देश सेवा करते हुए अपने दोनों पैर और एक हाथ खो दिये थे ऐसे भूतपूर्व सैनिक नायक दीपचंद जी विशिष्ट अतिथि आई.पी.एम. डीविजन कमिश्नर ड्रा.नीरज के पवन जी,साथ हीं भूतपूर्व कर्नल हेमसिंह शेखावत जी1971भारत पाक युद्ध के हीरो एवं आयोजक टीम एक्सआर्मी मैन एवं पीवीएम अस्पताल के नर्सिंग आफिसर मेवासिंह जी,रक्त वीरांगना रुपाली सिंघई के हाथों सम्मान प्राप्त हुवा। भारत देश के साथ-साथ अन्य देश से भी समाज सेवी कार्यकर्ताओं कों भी सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले ये सभी जननायक मानव सेवा रक्तदान सेवा सर्वोपरी माना जैसे इन क्षेत्रों मे 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान कर लोगो की जान बचाने ,गौवंश की इलाज व सामाजिक उत्थान मे अपनी अमूल्य भूमिका निभा रहे है।
यही सेवा कार्य को भारत के सभी जनसेवकों के साथ शेयर किया गया और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया इन सभी जनसेवकों के
इसी सेवी भाव कों देखते हुवे बीकानेर ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
मानवता सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कारगिल युद्ध मे टाइगर हिल विजेता व देश सेवा करते हुए अपने दोनों पैर और एक हाथ खो दिये थे ऐसे भूतपूर्व सैनिक नायक दीपचंद जी विशिष्ट अतिथि आई.पी.एम. डीविजन कमिश्नर ड्रा.नीरज के पवन जी,साथ हीं भूतपूर्व कर्नल हेमसिंह शेखावत जी1971भारत पाक युद्ध के हीरो एवं आयोजक टीम एक्सआर्मी मैन एवं पीवीएम अस्पताल के नर्सिंग आफिसर मेवासिंह जी,रक्त वीरांगना रुपाली सिंघई के हाथों सम्मान प्राप्त हुवा। भारत देश के साथ-साथ अन्य देश से भी समाज सेवी कार्यकर्ताओं कों भी सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिले ये सभी जननायक मानव सेवा रक्तदान सेवा सर्वोपरी माना जैसे इन क्षेत्रों मे 24 घंटे अपनी सेवा प्रदान कर लोगो की जान बचाने ,गौवंश की इलाज व सामाजिक उत्थान मे अपनी अमूल्य भूमिका निभा रहे है।
यही सेवा कार्य को भारत के सभी जनसेवकों के साथ शेयर किया गया और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया इन सभी जनसेवकों के
इसी सेवी भाव कों देखते हुवे बीकानेर ग्लोबल ह्यूमिनिटी चेंज मेकर अंतराष्ट्रीय अवार्ड से सम्मानित किया गया ।