अम्बागढ़ चौकी। विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान टोलागांव, संकुल बांधाबाजार, विकास खंड अम्बागढ़ चौकी, जिला मोहला मानपुर अम्बागढ़ चौकी से 5 बच्चो का एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए चयनित हुए हैं।
चयनित विद्यार्थी कु.भारती नेताम भावेश नेताम, उर्वशी सेवता, लिलेश चंद्रवंशी, प्रमोद उइके, राजकिशोर नेताम का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय के लिए हुआ है। विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान से हर साल प्रयास विद्यायल, नवोदय विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, बहुत सारे बच्चों का अभी तक चयनित हो चुके है। नीलकंठ कोमरे के मार्गदर्शन में संचालित विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान में गांव के गरीब बच्चों के प्रतिभाओं को निखारने का कार्य किया जाता है। राजू निर्मल ने बताया कि बच्चे पढ़ने आते है कई बच्चो का उसके घर का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहती हैं फार्म भरने के लिए भी पैसा नही रहता है उसे भी मदद कर उसके भविष्य संवारने कार्य किया जाता है।
प्रयास आवासीय विद्यालय चयन होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी एस.के धीवर, बीआरसी सन्तोष कुमार पाण्डेय,विजन निःशुल्क कोचिंग संस्थान के शिक्षक राजू निर्मलकर,किरण मंडावी, प्रफुल्ल भण्डारी, चम्पेश्वर बढ़ाई , मनहरण पिथौरा,भजन साहू,सोहन कोमरे, उद्दाल सलामे, यशवंत निर्मलकर, चांदनी कोमरे,नेहा कोमरे, गिरधर सोनवानी, भूविक कोमरे, सोनाली कोमरे, रूपेश्वरी साहू,कैलाश कश्यप, प्रवीण नायक,नकुल नेताम,विमल पंद्रे, परमानंद नेताम, सुरेश कुमार निर्मलकर, जैन उईके, पीतम सेवता, देव अमरिया,अशोक भंडारी, अशोक सेवता,देव सिंह सोनवानी,मन्नू निर्मलकर,महेंद्र कोमरे,ओम प्रकाश कोमरे,विकास ,जीवन भण्डारी सभी ने बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए दी है। बच्चो द्वारा गांव का नाम रोशन करने पर गांव व पालकों में हर्ष का माहौल है।