राजनांदगाव। ग्राम भर्रेगांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का बुरा हाल को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कि स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह से ठप्प चल रही जितने नये टीचर आये है उनको ठीक से पढ़ाने तक नहीं आ रहा सभी पालको में नाराजगी देखने को मिल रही है। ना तो ठीक से होमवर्क दिया जा रहा ना क्लास वर्क दिया जा रहा है।
इससे भी ज्यादा बत से बत्तर वहाँ की साफ सफाई जहाँ बच्चें गंदगी में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है प्राचार्य से मिलने पर वह अपना पल्ला झाड़ कर शासन प्रशासन का हवाला देकर बचने का प्रयास कर रही। टायलेट लगने पर बच्चों को रोक कर रखना पड़ता है क्योंकि वहाँ इतनी गंदगी और बदबू है कि वो जा भी नही सकते कोई साफ सफाई नही पुरा बनटाधार स्थिति में किसी को कोई फिक्र नही ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर बुरा असर पड़ रहा जिसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। 28 जुलाई को अभिभावको का मिटिंग बुलाया गया जिसमें सबसे ज्यादा सभी पालको ने शिकायत शिक्षा व बच्चों के मैनर पर ही प्रश्न उठाये पर प्राचार्य के पास इसका कोई जवाब ही नही ऐसे में सारे बच्चों का भविष्य का क्या होगा। जबकी और भी स्कूले है आत्मानंद की जैसे सर्वेश्वरदास, बक्शी स्कूल वहाँ की पढ़ाई और यहाँ की पढ़ाई में जमीन आसमान का फर्क है ऐसा क्यों एक प्रश्न चिन्ह है। उक्त प्रकरण का जाँच कर साफ सफाई व अच्छे शिक्षको की व्यवस्था कर अच्छा शिक्षा मुहैया करायी जाये व दोषियो पर उचित कार्यवाही करने कि कृपा करे ।