कांस्टेबल को ट्रैक्टर से कुचलने का मामला, मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार…

बलरामपुर. सनावल थाना क्षेत्र के लिब्रा घाट पर आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी हमिदुल हक को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही नसीमूल हक और निजामुल हक को भी दबोचे गए हैं. बता दें कि अबतक पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 7 एक ही परिवार के सदस्य हैं. आरोपियों के पास से 3 ट्रैक्टर भी जब्त किए गए हैं.

पुलिस की जांच में चौकाने वाला खुलासा हुआ है. जांच के दौरान सामने आया है कि पिता नसीमूल हक के कहने पर बेटे हमिदुल और निजामुल ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस की विवेचना जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई से पहले पुलिस ने आरीफूल हक, जमील अंसारी, उपेन्दर कोरवा, शकील अंसारी, अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया था.

खनन माफियों ने आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचला था

बता दें कि नदी किनारे अतिक्रमण की शिकायत पर वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान नदी घाट पर झारखंड के खनन माफिया को अवैध रेत खनन करते देख रोकने का प्रयास किया गया. इस पर झारखंडी खनन माफिया ने टीम पर ही हमला कर दिया. रेत माफियाओं ने आरक्षक को ही ट्रैक्टर से कुचल दिया, जिससे आरक्षक शिव भजन सिंह की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते के बाद आईजी और एसपी वैभव बैंकर ने मौके पर पहुंचे थे.

टीआई को किया गया सस्पेंड

इस पूरे मामले में आईजी दीपक झा ने थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है. आदेश में लिखा कि वरिष्ठ अधिकारियों को बिना सूचना दिए आधी रात को टीआई अपर्याप्त बल लेकर अवैध रेत खनन रोकने गए थे, जहां खनन माफिया ने घटना को अंजाम दिया.

हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कोर्ट ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि जब अवैध खनन पर रोक के लिए पहले से निर्देश जारी हैं, फिर भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं, यह बेहद गंभीर स्थिति है. स्टेट अफेयर्स की हालत चिंताजनक है. वहीं ये भी कहा कि इस तरह की घटना का दोहराव नहीं होना चाहिए. हाईकोर्ट ने खनिज सचिव और वन विभाग को नोटिस जारी किया गया था. मामले में 9 जून को अगली सुनवाई होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!