बेटी ने निभाया बेटे का फर्ज, पिता का किया अंतिम संस्कार….

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बेटी ने अपने पिता की मौत के बाद ऐसा कुछ किया कि चारों तरफ उसकी चर्चा हो रही है। टिकट निरीक्षक नीलेश राठौर का हार्ट अटैक से निधन हो गया था। जिसके बाद उनकी बेटी अस्थि कलश लेकर मुक्तिधाम पहुंची और पिता की चिता को मुखाग्नि दी।

टिकट निरीक्षक नीलेश राठौर (48) भुसावल रेल मंडल में पदस्थ थे। छनेरा स्टेशन पर ट्रैवलिंग टिकट-इंस्पेक्टर (टीटीआई) को ट्रेन के एसी कोच में ड्यूटी के दौरान सीने  में दर्द उठा था। जिसके बाद उनकी मौत हो गई। उनका कोई बेटा नहीं है, दो बेटियां हैं। उनके निधन के बाद लोगों को चिंता थी कि नीलेश राठौर का अंतिम संस्कार कौन करेगा। लेकिन उनकी बेटियों ने बेटा होने का फर्ज निभाते हुए न सिर्फ पिता का अंतिम संस्कार किया। बल्कि मुक्तिधाम पहुंचकर उनकी चिता को मुखाग्नि भी दी।

टिकट निरीक्षक नीलेश राठौर का अंतिम संस्कार राजा हरिशचंद मुक्तिधाम पर किया गया। राठौर के शव को उनकी बड़ी बेटी शिवना ने मुखाग्नि दी। छोटी बेटी रिया ने पिता की अर्थी को कांधा दिया।

 

error: Content is protected !!