रायपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं. इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि दिल्ली में स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक है. इस बैठक में 11 लोकसभा से प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही लोकसभा चुनाव के आगामी रणनीति तैयार की जाएगी.
नामों की घोषणा को लेकर बैज ने कहा कि इंतजार हमें भी है. जल्द से जल्द बैठक हो जाएगी. बैठक के बाद लगभग नाम हमारे तैयार हो जाएंगे और लिस्ट आ जाएगी. वहीं संयुक्त मोर्चा की बैठक को लेकर दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना काम कर रही है. हम लोग अपना काम कर रहे हैं. लेकिन सीधा-सीधा है, आगामी लोकसभा को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जिस प्रकार से देश में एंटी इंकम्बेंसी चल रही है उससे बीजेपी पूरी तरीके से डरी हुई है. जिस तरीके से छत्तीसगढ़ में 3 महीने की सरकार ने माहौल बनाया है उससे प्रदेश अपराध का गढ़ बन गया है. किसानों को ठगने का काम माता बहनों को ठगने का काम, युवाओं को ठगने का काम हो रहा है. इसका फायदा कहीं ना कहीं कोंग्रेस को मिलेगा.
छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी कभी भगवान के नाम से राजनीति करती है. कभी गौ माता के नाम से राजनीति करती है. असली भगवान राम के लिए, गौ माता के लिए कांग्रेस सरकार ने काम किया. छत्तीसगढ़ में गौ तस्की, गौ हत्या हो रही है, जो चिंताजनक है. इस पर भारतीय जनता पार्टी का बिल्कुल भी ध्यान नहीं है. इस मुद्दे पर उनको काम करना चाहिए.