समीक्षात्मक चर्चा से जोश,उत्साह: अब लोकसभा जीत के लिए हैं तैयार हम- गिरीश देवांगन 

राजनांदगांव। राजनांदगांव विधानसभा के छाया विधायक गिरीश देवांगन नववर्ष पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से आत्मीय मुलाकात कर विधानसभा चुनाव के विषय में एवं आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए समीक्षात्मक चर्चा कर कार्यकर्ताओं में उत्साह जोश भरे है।
 प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ ग के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि राजनांदगांव ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सेक्टर जोन प्रभारीयो की आवश्यक बैठक छाया विधायक गिरीश देवांगन की उपस्थिति में आयोजित की गई थी।बैठक को संबोधित करते हुए श्री देवांगन ने कहा कि कार्यकर्ता हमारी पार्टी के  आधार स्तंभ है चुनाव में हार जीत लगे रहती है इससे हमें विचलित नहीं होकर निरंतर अपना कर्म करना है जिस प्रकार से परिवार की मुखिया सभी सदस्यों की जिम्मेदारी तय करते हैं उसी तर्ज पर पार्टी नेतृत्व भी जो जिम्मेदारी समय-समय पर हम सबको देंगे उसकी पूरी निष्ठा ईमानदारी से हम कार्य करेंगे और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हो इस दिशा में हमें कार्य करना है वैसे भी राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस का मजबूत है अपने संबोधन के पूर्व श्री देवांगन में कार्यकर्ताओं को बेबाकी से अपनी बात रखने को आमंत्रित किया जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपनी मन की बात एवं पार्टी की रीति नीति एवं विधानसभा चुनाव के विषय में रखी।
बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भागवत साहू ने संबोधित करते हुए संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया और आने वाले दिनों में जल्द ही रणनीति तैयार कर उस पर कार्य करने को आश्वस्त किया। बैठक में आभार प्रदर्शन ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम देवांगन ने किया।बैठक में छत्तीसगढ़ शासन  जीव जंतु कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रूपेश दुबे,जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी पंकज बांधव मोती साहू रमेश  अजय मारकंडे, जनपद उपाध्यक्ष रोहित चंद्राकर योगेंद्र वैष्णव, दिलु साहू, चैन साहू, तारा साहू, प्रभा वैष्णव, ललिता टार्जन साहू, महेश्वर साहू, मुकेश निर्मलकर, दिलीप चंद्राकर, परस साहू डोमार साहू  ठाकुर राम  मनोज देवांगन हेमपुष्पा देवांगन शंकर देशलहरा, चंद्रिका साहू बबीता देवांगन उमर सिंह ठाकुर  नरेंद्र वैष्णव कृतलाल पटेल विपत साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता खिलेश्वर पाल ने दी।

error: Content is protected !!