देवास। मध्य प्रदेश के देवास में एक डिस्पोजल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इसकी चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं दो मजदूर घायल हुए हैं। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर तुरंत दमकल टीम मौके पर पहुंची और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दरअसल, देवास के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित आराध्या डिस्पोजल नामक कंपनी में शुक्रवार को दोपहर में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई। कंपनी में डिस्पोजल पेपर होने की वजह से वह आग तेजी से फैल गई और देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया। इस बेकाबू आग में चार मजदूर कंपनी के अंदर फंसे रह गए। सूचना मिलने पर दमकल टीम व प्रशासनिक अमला तुरंत मौके पर पहुंचा। कंपनी का मेन गेट आग की लपटों से घिरे होने की वजह से दमकल टीम ने जेसीबी की मदद से दीवार को तोड़कर मजदूरों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक दम घुटने की वजह से 23 वर्षीय सोनू चौधरी और 30 वर्षीय पप्पू परमार निवासी ग्राम पानखेड़ी जिला उज्जैन की मौत हो चुकी थी। वहीं दो मजदूर महेश वर्मा और बहादुर को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।
मामले में एसडीएम प्रदीप सोनी ने बताया कि डिस्पोजल फैक्ट्री में आग लगी। सूचना मिलने पर नगर निगम की फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण और कंपनी में फायर से संबंधित सेफ्टी थी या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।