Rites Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए ये खबर खास हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि राइट्स लिमिटेड ने रेजिडेंट इंजीनियर और टेक्शीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. वहीं, आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 मार्च है.
किन पदों पर निकली है वैकेंसी
राइट्स लिमिटेड भारतीय रेल मंत्रालय के अंतर्गत एक नवरत्न कंपनी है, जिसमें जॉब का यह बढ़िया मौका है. इसमें रेजिडेंट इंजीनियर पद पर 11 और टेक्नीशियन पद पर 3 वैकेंसी निकली है.
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास सिविल, मैकेनिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन या इलेक्ट्रिकल ब्रांच में डिप्लोमा या बी.ई/बीटेक डिग्री होनी चाहिए. साथ ही कम से कम 5 साल का अनुभव भी होना चाहिए. वहीं, टेक्नीशियन के पदों पर फिजिक्स या केमेस्ट्री में B.Sc.डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स के पास इस पद के लिए कम से कम 3 साल का अनुभव होना चाहिए.
ये भी जानें
भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. सैलरी की बात करें, तो कैंडिडेट्स को 14,643 रुपये से लेकर 32,492 रुपये प्रति माह वेतन दिया जा सकता है. भर्ती के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी. साथ ही मेडिकल टेस्ट भी देना पड़ेगा. वहीं, आवेदन करने के लिए आपको फीस भी सबमिट करनी होगी. बता दें, जनरल /ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 300 रुपये और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 100 रुपये फीस देनी होगी.
कैसे करें अप्लाई
1. इस भर्ती के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rites.com पर जाना होगा.
2. होम पेज पर करियर सेक्शन में जाएं. यहां आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना है.
3. ऐसा करते ही जिस पद के लिए आपको अप्लाई करना उसे सेलेक्ट करके अपनी सारी डिटेल भरें.
4. अब आवेदन फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें.
5. ऐसा करते ही आपका फॉम भर जाएगा. आप पीडीएफ डाउनलोड कर लें और सुरक्षा के तौर पर प्रिंटआउट ले लें.