केंद्रीय विद्यालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मेल मे लिखा 15 अगस्त को होगी घटना….

महू। महू तहसील के सिमरोल क्षेत्र अंतर्गत आने वाली आईआईटी परिसर में केंद्रीय विद्यालय में दो दिन पहले मेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस मामले में विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 17 जुलाई की शाम को विद्यालय की ऑफिशियल मेल आईडी पर एक मेल आया। इसमें 15 अगस्त को स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी। साथ ही उसमे कई गालियां भी लिखी हुईं थी।

मेल में आईएसआई भी लिखा था। स्कूल प्रबंधन ने इसकी शिकायत शुक्रवार को सिमरोल पुलिस थाने में की है। पुलिस अब मेल आईडी का आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही हैं।

इस मामले में ग्रामीण एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि स्कूल के मेल पर धमकी मिली थी। स्कूल प्रबंधन ने थाने में जानकारी देरी से दी है। हमने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मेल आईडी में किसी का नाम है।

खबर अपडेट हो रही है….

error: Content is protected !!