छिपकली ही नहीं घर में गिरगिट का आना भी देता है खास संकेत, जानें शुभ या है अशुभ…

Shagun Apshagun: गिरगिट को रंग बदलने के लिए जाना जाता है. वह स्थिति और जगह के अनुसार अपना रंग बदल सकता है और शिकारी की नजरों से आसानी से बच सकता है. एक बार एक राजा को बुरे कर्म के कारण गिरगिट बनना पड़ा था. जब भगवान कृष्‍ण द्वारका में निवास करते थे तो उनके बालक वन में खेल रहे थे, तभी उन्‍हें प्‍यास लगी और वे कुंए के पास गए. कुंआ में एक गिरगिट फंसा हुआ दिखा. बालक अपने पिता भगवान श्रीकृष्‍ण के पास गए. भगवान श्रीकृष्‍ण ने उस फंसे हुए गिरगिट को निकालने के लिए जैसे ही उसे स्‍पर्श किया, वह गिरगिट राजा के स्‍वरूप में आ गए. राजा ने बताया कि एक गलती के कारण वह गिरगिट बन गया था लेकिन भगवान के स्‍पर्श से उसका उद्धार हो गया. इसलिए हिंदू धर्म में गिरगिट को भी अहम जीव माना गया है.

गिरगिट से जुड़े शगुन-अपशगुन

गिरगिट का आंखों के सामने रंग बदलना: गिरगिट को अपनी आंखों के सामने रंग बदलते देखना अशुभ होता है. यह इशारा देता है कि आपका कोई करीबी ही आपको धोखा दे सकता है. लिहाजा संभल कर रहें.

गिरगिट का मरना: गिरगिट का मरना और गिरगिट को मारना दोनों ही बहुत अशुभ होता है. यदि गिरगिट दिखे तो उसे बिना नुकसान पहुंचाए भगाने की कोशिश करें. क्‍योंकि गिरगिट जिस स्थान पर मरता है, वहां नकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है और उस स्‍थान को दूषित कर देती है. इससे कामों में रुकावट आने लगती है.

गिरगिट का दिखना: सोमवार और शनिवार के दिन गिरगिट का नजर आना बहुत शुभ संकेत है. यह आर्थिक लाभ के योग बनाता है. अटका हुआ धन मिल सकता है. अचानक कोई बड़ा लाभ होता है.

गिरगिट का घर में आना: घर में गिरगिट का आना अच्‍छा होता है. लेकिन इसे बिना नुकसान पहुंचाए घर से भगा दें, क्‍योंकि यह नुकसान पहुंचा सकता है.

गिरगिट का शरीर पर गिरना : गिरगिट आपके ऊपर चढ़ जाए या आपके ऊपर गिरगिट गिरे तो यह भी शुभ होता है. यह धन प्राप्ति का संकेत होता है. ध्‍यान रहे कि गिरगिट को नुकसान ना पहुंचाएं.

गिरगिट का रास्ता काटना: आप किसी काम के लिए जा रहे हों और अचानक आपको गिरगिट दिख जाए, तो यह शुभ है. इसी तरह गिरगिट आपका रास्ता काट दे तो यह भी अच्‍छा शगुन है. यह संकेत है कि आपका काम बनने वाला है.

(Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. dainikpahuna.comइसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!