सूडान में विमान हादसा, मिलिट्री एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, सैन्यकर्मियों समेत 19 की मौत…

Sudanese Military Plane Crash: सूडान में सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई. साथ ही पांच नागरिक घायल भी हुए हैं. हादसा ओमडुरमैन (Omdurman) शहर में हुआ, यहां वाडी सैयदना एयरबेस से उड़ान भरते समय एंटोनोव (Antonov) विमान क्रैश हाे गया था. जिनका इलाज चल रहा है.इसकी जानकारी सैन्य और स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार (26 फरवरी) को दी. सूडान सेना (Sudanese Armed Forces) के मुताबिक इस दुर्घटना में सैन्यकर्मी और नागरिक की मौत हो गई. हालांकि हादसे के पीछे की मुख्य वजह को लेकर कोई जानकारी नहीं है.

सूडान का एक सैन्य विमान ओमदुरमान के उत्तर वाडी के सैयदना एयरबेस उड़ान भरते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें करीब 19 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शव को ओमडुरमैन के नाउ अस्पताल भेजा गया. वहीं इस हादसे में 5 लोग घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

सूडान में 2023 से गृहयुद्ध के हालात

बता दें कि, सूडान 2023 से गृहयुद्ध की स्थिति में है, जब देश सेना और एक कुख्यात अर्धसैनिक समूह, रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (RSF), के बीच का तनाव एक युद्ध में बदल गया. दोनों के बीच चल रहे संघर्ष ने शहरी क्षेत्र खासकर दारफुर क्षेत्र को तबाह कर दिया है, जिससे सूडान में जातीय हिंसा, सामूहिक बलात्कार जैसी भयावह घटनाओं को जन्म दे रहा है.

हाल के दिनों में सेना ने कार्रवाई तेज कर दी है. क्योंकि सेना खार्तूम और देश के अन्य हिस्सों में आरएसएफ के खिलाफ लगातार आगे बढ़ रही है. इस गृहयुद्ध के हालात को संयुक्त राष्ट्र और अंतर्राष्ट्रीय अधिकार संगठनों ने मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराध करार दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!