इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट को एक सप्ताह में दूसरी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी एयरपाेर्ट के ई मेल आईडी पर दी गई।
इस मामले में एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने एरोड्रम थाने में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। लगातार धमकी भरे मेल कहां से आ रहे हैं, इसकी जानकारी साइबर सेल की टीम नहीं निकाल पा रही है।
जानकारी के अनुसार धमकी का ई मेल आने के बाद इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर चेकिंग अभियान चलाया।
देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बम से उडा़ने की धमकी बुधवार रात को फिर मिली। एयरपोर्ट डायरेक्टर की मेल आईडी पर बम लिखे सब्जेक्ट से [email protected] से मिल किया गया।
इसमें किसी पैट्रिक नाम के शख्स ने इंदौर एयरपोर्ट पर बम प्लेस करने की धमकी दी है। मामले में एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी करण तिवारी ने एरोड्रम पुलिस को आवेदन दिया।
सीआइएसएफ टीम ने भी एयरपोर्ट पर सर्चिंग अभियान चलाया। जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले 18 जून को भी इंदौर सहित देशभर के 50 एयरपोर्ट को बम से उडा़ने की धमकी दी गई थी। उस दाैरान भी थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया।
29 अप्रैल को भी मिली थी धमकी
देशभर के चुनिंदा एयरपोर्ट के साथ इंदौर एयरपोर्ट को अप्रैल में भी बम से उड़ाने की धमकी मिल थी। 29 अप्रैल को अज्ञात मेल आइडी से एयरपोर्ट परिसर और कुछ एयरलाइंस के प्लेन में बम प्लांट करने की धमकी मिली थी ।इसमें कहा गया था कि जल्द ही बम एक्टिव कर उड़ा दिया जाएगा।