2 soldiers martyred and 4 injured in Rajouri encounter of Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में लगे हुए हैं. इसके लिए समय-समय पर ऑपरेशन भी किए जाते हैं. ऐसा ही एक ऑपरेशन राजौरी में चलाया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, 2-3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई, हालांकि अब इस मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं. इनमें एक आर्मी अफसर भी शामिल है.
जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है. जानकारी के मुताबिक, यह मुठभेड़ राजौरी के कंडी इलाके में हो रही है, जिसमें दो-तीन आतंकियों को घेर लिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, 2 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 4 घायल हो गए हैं. इस दौरान आतंकियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है. फिलहाल राजौरी में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़
जानकारी के मुताबिक, सूचना के आधार पर भारतीय सेना और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. जैसे ही सुरक्षा बल आतंकियों के पास पहुंचे, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई.