पेंड्रा। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में हाथियों का जमकर उत्पात देखने को मिला है. जहां मरवाही के लोहारी और आसपास के गांव के लोग अपने घरों को छोड़कर जान बचाने में लगे रहे. जिले में लगातार हाथियों के विचरण और आवाजाही से हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. बता दें कि लगातार जिले में हाथियों का दल पहुंच रहे हैं. जमकर उत्पात भी मचा रहे हैं. जिससे ग्रामीण लोग जान बचाने अपने घरों को छोड़कर नन्हे-मुन्ने बच्चों को लेकर परिवार सहित बीती रात सुरक्षित जगह पर एकत्रित हो रहे हैं.
ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर भी समय पर रात में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुंचते हैं. जिसको लेकर ग्रामीण जन काफी डरे और सहमे हुए हैं. फिलहाल मरवाही वनमंडल के तीन तरफ हाथियों का जमावड़ा है. जिसमें कोरिया जिले के कोड़ा इलाके में तो कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में और मुंगेली जिले के अचानकमार टाईगर क्षेत्र में करीब 60 हाथी मौजूद हैं. अब तक कई घरों में भी तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दे चूका है. बावजूद इसके मरवाही रेंज में वनविभाग के अधिकारियों का रवैया लापरवाहपूर्वक ही बना हुआ है.