बीजापुर में मुठभेड़, नक्सली कमांडर के मौजूदगी की सूचना

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच फिर मुठभेड़ हुई। थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत सावनार और तोड़का की और पुलिस टीम नक्सली विरोधी अभियान में निकली थी। ग्राम सावनार, तोड़का के जंगलो में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर बीजीएल से हमला किया गया। वहीं आत्म सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस पार्टी ने जवाबी कार्रवाई की। मौके पर सर्चिंग अभियान जारी है।
बता दें गंगालूर क्षेत्र का सावनार तोड़का इलाका घोर नक्सल प्रभावित है। माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर BGL से हमला किया गया। फिलहाल इस मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं बताया जा रहा है कि जंगल में पुलिस का सर्चिंग अभियान जारी है। वहीं बस्तर दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। बारसुर नारायणपुर रोड पर बस में आग लगाई। सभी यात्री पुलिस कैम्प पहुंचे। यह मामला मालेवही थाना इलाके का है।

error: Content is protected !!