दिग्विजय कॉलेज: BCom Result 2023 घोषित 2nd & 3rd Year Result यहां देखे…

राजनांदगांव। शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव में सत्र 2022-23 से राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 लागू है जिसमे चारवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम चल रहा है साथ ही द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष का वार्षिक प्रणाली से अध्ययन कर रहे है | प्राचार्य डॉ. के.एल. तांडेकर द्वारा सत्र 2022-23 के बी.कॉम. द्वितीय वर्ष एवं बी. कॉम. तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया | बी.कॉम. द्वितीय वर्ष के कुल 428 विद्यार्थी अध्ययनरत थे जिनमे से 289 विद्यार्थी उत्तीर्ण, 56 विद्यार्थी पूरक तथा 82 अनुत्त्तिर्ण है कुल 67.68% रहा | इसी प्रकार बी. कॉम. तृतीय वर्ष में 389 में से 319विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए है जिनमे से 317 (सफल विद्यार्थियों में से 99.37%) प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुये है तथा 30 विद्यार्थी पूरक एवं 40 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण रहे, कुल 81.01% रहा|

प्राचार्य डॉ. के.एल. तांडेकर द्वाराबताया गया की लगातार पिछले 2 से 3 वर्ष कोरोना काल का समय रहा ऐसे में विद्यार्थियों में अध्ययन- अध्यापन में लगातार परिवर्तन के पश्चात भी महाविद्यालय का आफलाइन हुए परीक्षा का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा है | महाविद्यालय केप्राचार्य, वाणिज्य विभाग एवं अन्य विभागों के प्राध्यापको ने सभी सफल विद्यार्थियोंके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये प्रेषित किये |

परीक्षा परिणाम www.gdcr.ac.in  पर देखें जा सकते हैं।

error: Content is protected !!