रुद्रपुर। खुद को यूपी सीएम के ओएसडी का करीबी बताने वाले रुद्रपुर निवासी युवक से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगने का मामला उजागर हुआ है। शिकायतकर्ता ने कोतवाली पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, मलिक कॉलोनी निवासी हरियम सिंह ने बताया कि वह काम के सिलसिले में नोएडा प्राधिकरण गए थे। वहां उसकी मुलाकात महंत दीपक नाम के शख्स से हुई. किसने कहा कि यूपी सीएम के ओएसडी सौरभ उनके दोस्त हैं? वह अक्सर अपना सारा काम अपने ओएसडी फोन के जरिए करते हैं। ये भी कहा गया कि इस पर उन्हें काफी पैसे खर्च करने पड़े. उसने आरोपियों पर विश्वास कर आठ दिन के भीतर 35 लाख रुपये दे दिए और मांगने पर मना करने लगा।
बाद में पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और महंत दीपक की कार को जबरन अगवा कर नोएडा से ले जाकर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया और शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। उधर, कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि पीड़िता और आरोपी की मुलाकात नोएडा में हुई थी। हालांकि, नोएडा पुलिस को सौंपी गई और रिपोर्ट की गई गाड़ी के आधार पर इस युवक की तलाश की जा रही है।