राजनांदगांव की धड़कन बीएनसी मिल को बुरहानपुर की तर्ज पर चालू करें- चौधरी

राजनांदगांव। भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा कि राजनांदगांव की शान बीएनसी मिल को चालू करने की आवश्यकता है। ऐसे तो उसके बंद होने में कहीं ना कहीं सभी पार्टियां दोषी हैं। साथ ही उसका बिक्री करना एक बहुत बड़ा दोष है या कहना चाहिए कि साजिश है औने पौने दाम में सभी मशीनों को बेच दिया गया। लेकिन अब समय आ गया है कि उसे चालू किया जाए, राजनांदगांव के साथ बुरहानपुर की मिलें भी बंद हुई थी, लेकिन बुरहानपुर में आज से 7 साल पहले उस मिल को सूत कातने वाली यूनिट के रूप में चालू किया गया। कुल लागत 125 करोड़ होने से वह मिल चालू हो गया। आज वहां पर 4000 लोग रोजगार पा रहे हैं। ज्ञात हो कि सूत की मांग बनी हुई है। मुंबई, अहमदाबाद सूरत और ताजा उदाहरण बुरहानपुर मिल से काती हुई सूत अच्छे दामों में बिक रही है, और मिल मुनाफे में चल रही है।
श्री चौधरी ने आगे कहा कि राजनांदगांव बीएनसी मिल को प्रारंभ करने में शासन को 200 करोड़ रुपया इन्वेस्ट करना होगा प्रारंभ में 1 हजार लोगों को रोजगार प्राप्त होगा उसके बाद धीरे धीरे संख्या तीन चार हजार हो जाएगी हजारों करोड़ धान में सब्सिडी देने वाली सरकार यदि बीएनसी मिल को चालू करती है तो राजनांदगांव की धड़कन वापस चालू हो जाएगी। बीएनसी मिल का पोंगा जब बजेगा तो राजनांदगांव में एक अलग ऊर्जा का निर्माण होगा हमारे पास बुरहानपुर मिल उदाहरण के रूप में है उसका अव लोकन करके हम अपना कार्य आसान कर सकते हैं। पर क्या कांग्रेस की सरकार किसान और मजदूर की ओर यह कदम उठाने में दिलचस्पी लेगी आगे समय ही बताएगा ऐसे बीएनसी मिल प्रबंधन के पास इस संबंध में कागजात उपलब्ध है। केवल अवलोकन करके उसे कार्य स्वरूप मे लाने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!