राजनांदगांव (दैनिक पहुना)।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेघा में शिक्षकों ने बच्चों के साथ निकाली तिरंगा रैली, मानव शृंखला बनाई। इस अवसर पर रैली ग्राम के चौक चौराहों से होते हुए स्कूल प्रांगण में वापस आया। रैली के दौरान छात्र छात्राओं ने आजादी के अमृत महोत्सव पर आधारित तिरंगा रैली में शान देश की आन देश की मेरे भारत की आवाज तीन रंगों में रंगा तिरंगा मेरी यही पहचान, जब जब झोंका हवा का आता है मेरा तिरंगा लहराता है। नारे एवं जयकारे लगाकर लोगों का उत्साह वर्धन किया।इस अवसर पर प्राचार्य एस के साहू रेड क्रॉस काउंसलर अवध राम साहू, व्यायाम शिक्षक दिलीप साहू, संकुल समन्वयक एचडी साहू, रेडक्रॉस वॉलिंटियर शाहिद खान,शैलेंद्र कुमार, ऋषभ सोनी, टोमन, लव कुमार, लाल, युगल किशोर, रामकरण, रोहित, मधुबाला, राकेशवरी साहू,सुमन, कुंदन केसरी, रुकमणी, शिक्षक दिलीप कुमार, रामानंद डहरिया भावना चावड़ा, किरण साहू, उषा निर्मलकर, प्रीतम साहू अमित कुमार एवं समस्त छात्र छात्राओं एवं ग्रामीण जनों का भरपूर सहयोग रहा।